आवासीय विद्यालय के बच्चों को ट्रेक सूट व जूते वितरित

( 1861 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Aug, 25 15:08

आवासीय विद्यालय के बच्चों को ट्रेक सूट व जूते वितरित


उदयपुर 17 अगस्त। भारतीय स्टेट बैंक उदयपुर मॉड्यूल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कॉर्पारेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) निभाते हुए उप महाप्रबंधक शशिनाथ मिश्र के नेतृत्व में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय लइ का गुड़ा उदयपुर में अध्ययनरत अनाथ व वंचित छात्रों के लिए ट्रेक सूट और जूते वितरित किये। इन विद्यालयों का उद्देश्य वंचित बच्चों को शिक्षा प्रदान करना और सार्वभौमिक नामांकन सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को भली भांति समझता है व इसे निभाकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता है। संस्थान के हेड मास्टर नवीन चौधरी ने भारतीय स्टेट बैंक के प्रति आभार व्यक्त किया। क्षेत्रीय प्रबंधक मदन गोपाल व्यास ने भी विचार व्यक्त किये। भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संगठन से क्षेत्रीय सचिव धर्मवीर भाटिया, गगन खरे सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। साथ ही  सभी को मतदान का महत्व बताते हुए शपथ दिलाई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.