हवन एवं पूर्णाहुति के साथ 7 दिवसीय भागवत कथा सम्पन्न

( 781 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Aug, 25 15:08

हवन एवं पूर्णाहुति के साथ 7 दिवसीय भागवत कथा सम्पन्न


उदयपुर। श्रीकृष्ण वाटिका धायभाई जी की पुलां में चल रही 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत आज हवन एवं पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हुई।
कथा समापन पर आयोजक मनोरथी परिवार कन्हैयालाल धायभाई और श्रीमती मंदाकिनी धायभाई की ओर से कथावाचक महाराज वैंकटेश भाई व उनकी पूरी टीम का स्वागत किया गया, साथ ही कथा श्रवण करने आए सभी भक्तों को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। कथा के समापन पर सभी श्रोताओं को प्रसाद वितरण के साथ ही और स्नेह भोजन का आयोजन किया गया। यह सात दिवसीय भागवत कथा बहुत सफल और सभी सनातनी भक्तों के लिए प्रेरणामयी रही।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.