उदयपुर। विकसित भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर को विद्यालय में बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। चारों ओर तिरंगे के रंगों से सजा आकर्षक दृश्य सभी के मन को मोह रहा था और पूरे परिसर में आजादी का उल्लास गूंज रहा था।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के चेयरमेन डॉ महेन्द्र सोजतिया , सीईओ रीना सोजतिया, सेक्रेटरी डॉ धु्रव सोजतिया, ट्रस्टी नेहल सोजतिया के स्वागत से हुआ, जिसके पश्चात चेयरमेन डॉ महेन्द्र सोजतिया ने ध्वजारोहण किया व सभी ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी ।
बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविता, गीत, नृत्य नाटिका व आर्केस्ट्रा के वादन से कार्यक्रम में राष्ट्रभाव के रंग भरं,े जिसमें बच्चों ने वंदे मातरम्,शाबाशियां और लहरादो तिरंगा प्यारा, झाँसी की रानी पर नृत्य नाटिका, योद्धा बन गई मैं, आरंभ है प्रचंड , मेरा कर्माे तू मेरा धर्माे जैसे गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं जिनसे वातावरण देशभक्ति के भावों से भर उठा।
कार्यक्रम में विशेष रूप से सैनिकों के जीवन के बलिदान की घटनाओ को रेखांकित करती नृत्य नाटिका को सभी ने अपने स्मृतिपटल में अंकित किया ।
चेयरमेन डॉ. महेंद्र सोजतिया ने सभी को स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह स्वतंत्रता हमें अपने वीर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से मिली है व भारत के वीर सैनिको व नागरिकों ने इसे सहेज कर रखा है। हमें अपने कर्तव्यों व कर्मों का निर्वहन करते हुए भारतवर्ष को विश्व पटल पर पुनः स्थापित करना है तथा अपने देश की आन, बान और शान को बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहना है।
कार्यक्रम में निर्देशिका साक्षी सोजतिया ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा ऐसे कई वाकिये साझा किया जिसमें भारतवर्ष की धरती के आविष्कारों से पूरे विश्व के जनमानस का जीवन सहज हुआ है तथा ये कर्म वसुधैव कुटुंबकम की भावना की प्रबलता को परिचय कराते हैं।
कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के गायन से हुआ।