सुराधना सांस्कृतिक क्लब का शुभारंभ,गीत-संगीत की दी प्रस्तुतियंा

( 2532 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Aug, 25 15:08

सुराधना सांस्कृतिक क्लब का शुभारंभ,गीत-संगीत की दी प्रस्तुतियंा


उदयपुर। सुराधना सांस्कृतिक क्लब का शुभारंभ आज मधुर उत्सव के साथ प्राइड होटल में किया गया।
अध्यक्ष झुमुर चक्रवर्ती ने बताया कि सुराधना सांस्कृतिक क्लब एक ऐसा मंच है, जो संगीत और प्रदर्शन कला के प्रेमियों के लिए समर्पित है। इस शुभारंभ समारोह में रचनात्मकता, परंपरा और कला के प्रति प्रेम का अद्भुत संगम देखने को मिला। आत्मीय और पारिवारिक वातावरण प्रदान करनंे, गायक, नर्तक, कवि, वादक और कला प्रेमी एक साथ मिलकर अपनी प्रतिभा को निखारें और गहरी मित्रता बनाएं रखनें के उद्देश्य से सुराधना संास्कृतिक क्लब की स्थापना की गई। क्लब की शुरुआत 25 जोशीले सदस्यों और एक रंगीन सामुदायिक भावना के साथ हुई।
समारोह का सौंदर्यपूर्ण संचालन और रचनात्मक संयोजन किया मेखला भौमिक ने किया। इस विशेष अवसर पर प्रसिद्ध संगीतकार एवं संगीत निर्देशक कपिल पालीवाल, श्रीमती अंजली भट्टाचार्य,सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
सुराधना सांस्कृतिक क्लब के कार्यकारिणी सदस्यों में अध्यक्ष झुमुर चक्रवर्ती, उपाध्यक्ष संगीता शर्मा, सचिव सीमा विश्वास, संयुक्त सचिव संगीता दासगुप्ता, कोषाध्यक्ष अम्लान दासगुप्ता, सदस्यता एवं प्रशासन समन्वयक राहुल सागर, मासिक गतिविधि एवं संचार समन्वयक मेखला भौमिक, ब्रांडिंग एवं प्रचार समन्वयक अमृता सिन्हा रॉय को शामिल किया गया है।
प्रथम दिन सदस्यों ने देशभक्ति और जन्माष्टमी थीम पर आधारित गायन प्रस्तुति दी। नन्हंे कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी। बच्चों ने ऊर्जावान नृत्यों के माध्यम से मंच पर उत्साह और उल्लास भर दिया। प्रतिभागियों में अर्शिया चक्रवर्ती, लिनेशा सिंह, सांभवी सिंह, शिवाय सागर, शिवांगी सागर, तितिर सामंत, तिनिका सामंत शामिल थे। सभी बच्चों को पुरस्कार देकर श्रीमती अंजलि भट्टाचार्य ने उनका उत्साहवर्धन किया और उनके कलात्मक सफर को प्रोत्साहन प्रदान किया। फैशन और मस्ती के रंग भरते हुए, सर्वश्रेष्ठ परिधान पुरस्कार से राहुल सागर और अंजलि सिंह को नवाज़ा गया। जिसे कपिल पालीवाल ने प्रदान किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.