स्वतंत्रता दिवस पर विज्ञान समिति, उदयपुर में ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक आयोजन

( 1571 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Aug, 25 15:08

उदयपुर। विज्ञान समिति, उदयपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, सिंचाई विभाग इंजी. आर. के. चतुर तथा समारोह अध्यक्ष श्री भागर्व मिस्त्री द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।

मीडिया प्रभारी, प्रो. विमल शर्मा ने बताया कि सभागार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ विज्ञान समिति अध्यक्ष डॉ. महीप भटनागर के स्वागत उद्बोधन से हुआ, जिसमें उन्होंने समिति की विज्ञान प्रयोगशाला के नवीनतम नवाचारों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। समारोह अध्यक्ष श्री भागर्व मिस्त्री ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन के पश्चात सरोद वादन द्वारा राग भैरवी, हंस ध्वनि, भीम पलासी एवं रवीन्द्र संगीत की प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

इस अवसर पर डॉ. बी. एल. चावत, प्रो. रेणु धाकड़, लीना जैन, इंजी. आर. के. खोखावत, पवन कोठारी एवं स्नेहलता द्वारा सुमधुर देशभक्ति गीत एवं कविताओं की प्रस्तुतियों ने माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

 

कार्यकारी अध्यक्ष मुनीश गोयल (IAS) ने आभार व्यक्त किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉ. के. पी. तलेसरा ने कुशलतापूर्वक किया। समारोह में समिति सदस्यों के साथ नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.