15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर सेंट एंथोनी विद्यालय में कई देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए मीडिया प्रभारी विकास साहू ने बताया कि जिसमें परेड, देशभक्ति नृत्य, कविता, नाटक, इत्यादि विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विलियम डिसूजा ने ध्वजारोहण किया एवं श्रीमती जैसी डिसूजा ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की विद्यालय प्रबंधन द्वारा सीबीएसई द्वारा आयोजित कक्षा 10 व 12 में उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं खिलाड़ियों का अभिनंदन सम्मान समारोह आयोजित किया गया प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में छात्रों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाई और राष्ट्र निर्माण में शिक्षा, अनुशासन तथा जिम्मेदारी की भूमिका पर जोर दिया। विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें देशभक्ति गीत, कविताएँ, भाषण और नृत्य सम्मिलित थे। इन प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया और वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया। कार्यक्रम के अंत में मिठाई वितरित की गई और “भारत माता की जय” एवं “वंदे मातरम्” के नारों से विद्यालय प्रांगण गूंज उठा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड के तत्वाधान में सेंट एंथोनीज़ विद्यालय स्काउट एंड गाइड्स का विद्यालय अध्यापिका उषा शर्मा के नेतृत्व में गांधी ग्राउंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन परेड करते हुए विद्यालय के विद्यार्थी ने हिस्सा लिया इस अवसर पर अतिथि द्वारा हमारे देश को आजाद कराने वाले सभी देशभक्त और वीरों को नमन किया गया छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई