उदयपुर,भीलो का बेदला स्थित पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षाेल्लास और देशभक्ति के माहौल के साथ मनाया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह मे पेसिफिक मेडिकल विश्वविधालय के प्रेसिडेन्ट डॉ.एम.एम.मंगल,सीईओ शरद कोठारी,पीएमसीएच के प्रिसिंपल डॉ.यू.एस.परिहार ने झण्डारोहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान की गूंज से पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया।
इस अवसर पर डॉ.एम.एम. मंगल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि स्वतंत्रता का असली अर्थ सिर्फ आज़ादी नहीं, बल्कि कर्तव्य और समर्पण की भावना है। उन्होंने कहा चिकित्सा एक ऐसा पेशा है जिसमें हमें समाज सेवा का अवसर मिलता है, इसलिए हमें न केवल अपने कार्य के प्रति समर्पित रहना चाहिए बल्कि समाज और देश की सेवा में भी सदैव तत्पर रहना चाहिए।
समारोह के दौरान मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित सभी अतिथियों, विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को भाव-विभोर कर दिया। देशभक्ति के गीतों और नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
इस मौके पर पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, डेंटल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, फिजियोथेरेपी कॉलेज, ऑक्यूपेशनल थैरेपी कॉलेज और पैरामेडिकल कॉलेज के डीन, डायरेक्टर, विभागाध्यक्ष, एमबीबीएस, डेंटल एवं नर्सिंग के विद्यार्थी, शिक्षण व गैर-शिक्षण स्टाफ सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने देश की एकता, अखंडता और मानव सेवा के क्षेत्र में निरंतर योगदान देने का संकल्प लिया।
--