अंजुमन सेकेंडरी स्कूल और मदरसा अंजुमन तालीमुल इस्लाम में मनाया गया 79वां यौमे आज़ादी का जश्न

( 3601 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Aug, 25 00:08

उदयपुर, आजादी का जश्न पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ अंजुमन सेकेंडरी स्कूल, उदयपुर और मदरसा अंजुमन तालीमुल इस्लाम (सज्जन नगर व रज़ा नगर) में मनाया गया।

अंजुमन सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम की शुरुआत अंजुमन के नवनिर्वाचित सदर जनाब मुख़्तार अहमद कुरैशी व सेक्रेट्री एडवोकेट मुस्तफ़ा शेख़ द्वारा परचम कुशाई से हुई। राष्ट्रगान के बाद बच्चों ने तिलावत-ए-कुरआन, देशभक्ति गीत, कविताएं, पी.टी. और पिरामिड सहित सांस्कृतिक व सोशल अवेयरनेस कार्यक्रम पेश किए। इस मौके पर अंजुमन कैबिनेट और जनरल हाउस मेंबरान की गुलपोशी की गई।
प्रधानाध्यापिका श्रीमती शगुफ्ता खान ने बताया कि बच्चों में देशप्रेम और शिक्षा का जज़्बा पैदा करना ही ऐसे आयोजनों का मकसद है।

प्रोग्राम का संचालन श्रीमती अक्शा खान और श्रीमती माया खटिक ने किया।

मदरसा अंजुमन तालीमुल इस्लाम, सज्जन नगर
यहाँ भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। मेहमान-ए-ख़ुसूसी के तौर पर

1. सज्जन नगर मस्जिद के सदर मुश्ताक


2. हाजी चांद मोहम्मद


3. अमजद खान ,


4. मौलाना राशिद बरकाती
ने शिरकत की।



बच्चों ने झंडारोहण के बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीता।

मदरसा अंजुमन तालीमुल इस्लाम, रज़ा नगर
यहाँ भी परचम-कुशाई और राष्ट्रगान के बाद बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियां हुईं।
मेहमान-ए-ख़ुसूसी लायक अली खान (एक्स फॉरेस्ट ऑफिसर व सेवा संस्थान प्रेसीडेंट) और राशिद खान (अंजुमन प्रवक्ता व पूर्व पार्षद) रहे।

अंजुमन सदर मुख़्तार कुरैशी , सेक्रेटरी एडवोकेट मुस्तफ़ा शेख़ , नाएब सदर फारूक कुरैशी , ज्वाइंट सेक्रेटरी इजहार हुसैन सहित पूरी कैबिनेट ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

यह यादगार तक़रीब मुल्क से मोहब्बत, इत्तेहाद और भाईचारे का पैग़ाम देती है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.