श्री चित्रगुप्त सभा उदयपुर :ध्वजारोहण एवं सम्मान समारोह  

( 4472 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Aug, 25 16:08

श्री चित्रगुप्त सभा उदयपुर द्वारा ध्वजारोहण एवं सम्मान समारोह हर्षोउल्लास से मनाया

श्री चित्रगुप्त सभा उदयपुर :ध्वजारोहण एवं सम्मान समारोह  


उदयपुर  श्री चित्रगुप्त सभा द्वारा 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण एवं सम्मान समारोह सभा  भवन पर आयोजित हुए |
इस अवसर पर समाज के सभी गणमान्य लोग सपरिवार भवन पर उपस्थित हुए |
अध्यक्ष भुवनेश्वर  माथुर ने अपने उद्द्बोधन मे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनायें दी एवं सामाजिक एकता पर जोर दिया | माथुर ने कहा कि हम सभी संकल्प करे की विदेशी वस्तुओ के स्थान पर भारत में निर्मित वस्तुए ख़रीदे ऐसा करने से हमारे देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी |  यह कार्यकारिणी समाज की एकता एवं प्रभुता पर संकल्पित है | उन्होंने अपने कार्यकाल मे विगत माह में हुई गतिविधियों पर प्रकाश डाला और कहा कि आज जो उपस्थिति यहाँ मौजूद है यह समाज के प्रति लोगो का विश्वास एवं एकता का प्रतीक है |

विशिष्ठ अतिथि डॉ ओम दत्त माथुर ने समाज के भामाशाह परिवारो को उपरना पहनाकर अभिनन्दन किया |

कार्यक्रम में मोहित माथुर, मयंक माथुर ,अनीता माथुर,जगदीश नारायण माथुर,वर्षा माथुर, एवं महिला प्रकोष्ठ    द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये गए |
गगन माथुर ने सनातन धर्म के तहत तिलक लगा कर अपने दिन की शुरुआत करे पर आग्रह किया |
उपाध्यक्ष नरेंद्र माथुर एवं सांस्क्रतिक सचिव योगिता माथुर ने सभी का आभार एवं धन्यवाद् व्यक्त किया |
कार्यक्रम का सञ्चालन सचिव दिनेश माथुर द्वारा किया गया |  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.