बोहरायूथ पब्लिक स्कूल में मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

( 3261 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Aug, 25 15:08

बोहरायूथ पब्लिक स्कूल में मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह


उदयपुर। बोहरा यूथ पब्लिक सेकंडरी स्कूल बोहरवाडी में 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के संस्थापक डॉ. खलील अगवानी, विशिष्ठ अतिथि सहार चेरिटेबल फाउण्डेशन के चेयरमैन सैफी रानीवाला थे। समारोह में लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा समाज के लिए (खाद्य सामाग्री ,रोजगार प्रशिक्षण ड्रेसेज,बुक्स जूते स्टेशनरी  ईत्यादि) दी जा रही सहायता और छात्र-छात्राओं की पढ़ाई हेतु फीस की जा रही के लिेय आभार ज्ञापित किया गया।  
समारोह में सभी छात्रों द्वारा संास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। छात्रों का मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सोसायटी के सभी सदस्यों को उपरणा पहनाकर और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उदयपुर के चेतक चर्च के पादरी, रक्तदाता रविन्द्रपालसिंह कप्पू, एडवोकेट दिलीप बापना, समाजसेवी शानू खान,पूर्व प्रोजेक्ट मैनेजर अमरिन बानो,समाजसेवी जफर जिलानी मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.