श्रीकृष्ण को धराया छप्पन भोग, क ृष्ण-रूकमणी विवाह प्रसंग का धूमधाम से मनाया उत्सव

( 3283 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Aug, 25 15:08

श्रीकृष्ण को धराया छप्पन भोग, क ृष्ण-रूकमणी विवाह प्रसंग का धूमधाम से मनाया उत्सव


उदयपुर। श्रीकृष्ण वाटिका पुलां में चल रही 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में इन्द्र के प्रकोप से अति वृष्टि से बचने के लिए भगवान श्री कृष्ण के कहने पर श्री गोवर्धन पुजा की गई और छप्पन भोग उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
नानूराम वैष्णव ने बताया कि उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, जोधपुर, किशनगढ़, अजमेर और जयपुर सहित राजस्थान के जिलों से आए सैंकड़ों भक्तों ने श्रीमद्भागवत कथा श्रवण कर अमृत तुल्य लाभ लिया। कथावाचक वृंदावन केे महाराज श्री वैंकटेश भाई ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन आज भगवान श्री द्वारकाधीश और माता रुक्मिणी का विवाह उत्सव मनाया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.