रोटरी क्लब दृष्टि ने 2 हजार विद्यार्थियों को बांटे झण्डे

( 1308 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Aug, 25 15:08

रोटरी क्लब दृष्टि ने 2 हजार विद्यार्थियों को बांटे झण्डे


उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर दृष्टि ने सीपीएस स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया। इस अवसर पर क्लब संरक्षिका डॉ. स्वीटी छाबड़ा के नेतृत्व में स्टाफ व विद्यार्थियों के बीच 2000 झंडे बांटे।
क्लब अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह कृष्णावत ने बताया कि क्लब ने देश के स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत करने हेतु उक्त कार्य किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की संस्थापिका अलका शर्मा, क्लब मेंटर डॉ. स्वीटी छाबड़ा,सहायक गवर्नर यश कुनावत,के एंड आर टेलर्स से सुरेश बूला,इनरव्हील क्लब दीवास से नैना जैन सहित अनंक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.