सखी क्लब मितवा सोसायटी ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

( 492 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Aug, 25 15:08

सखी क्लब मितवा सोसायटी ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

उदयपुर। सखी क्लब मितवा सोसाइटी द फर्न रेजिडेंसी मे 79 स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास से मनाया।
क्लब की संरक्षिका  मंजू सिंघटवाडिया और सह संरक्षिका निधि कुमट, सुनीता मोदी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में गीत एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष नीतू सरुपरिया के नेतृत्व में सभी सखियों ने स्वतंत्रता दिवस पर गेम्स एवं हाउजी का आनंद लिया। इस अवसर पर दीपा साबला, माधवी समदानी, कपिला भारद्वाज, नीतू सरुपरिया ने देश भक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम का संचालन सेक्रेटरी रंजना चौधरी ने किया। इस अवसर पर मधु भंडारी, रीना माण्डावत, मोनिका नाहर, तनु शुक्ला, मीना खमेसरा, रेखा चौरडिया समेत 50 से अधिक सखियां मौजूद थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.