बांसवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरथून में ग्राम पंचायत स्तरीय राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त 79 वा स्वतंत्रता दिवस प्रशासक राजेंद्र कुमार चरपोटा के मुख्य आतिथ्य, अभिभावक संघ के अध्यक्ष दीपचंद, राधेश्याम, पूर्व उप सरपंच लक्ष्मण लाल, भेरूलाल सेठ,राधेश्याम, SMC अध्यक्ष हीरालाल,शैलेंद्र कुमार,के विशिष्ठ आतिथ्य में ओर पीओ प्रधानाचार्य अरुण व्यास की अध्यक्षता में धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राउमावि अमरथुन स्कूल के खचाखच भरे विशाल पांडाल में नोडल के सरकारी स्कूलों ओर निजी शिक्षण संस्थाओं के 38 प्रतिभागियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भक्ति गीतों ने समा बांध दिया ।
इस अवसर पर राउमावि अमरथुन स्कूल में व्याख्याता भौतिक,रसायन,कृषि विज्ञान, वरिष्ठ अध्यापक गणित, उपप्रधानाचार्य, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित अध्यापक L-1 सहित 8 पद रिक्त होने के बावजूद शत प्रतिशत बोर्ड परीक्षा परिणाम दसवीं ,बारहवीं कक्षा में गुणवत्ता युक्त प्रथम श्रेणी में अधिकाधिक बच्चे उत्तीर्ण होने पर,घाटोल उपखण्ड में नामांकन में द्वितीय स्थान प्राप्त करने,उजियारी पंचायत होने पर पीओ प्रधानाचार्य अरुण व्यास सहित सम्पूर्ण स्टॉफ का ग्राम पंचायत अमरथून की ओर शाल ओढ़ाकर श्रीफल भेंट कर पगड़ी पहना कर माल्यार्पण, प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समारोह को भेरू लाल डोडियार खुशपाल कटारा दयाशंकर चरपोटा, मयूर पड़ियार, मुकेश पटेल, जीवन लाल निनामा, बदन लाल डामोर, अनूप मेहता, कपिल वर्मा ,पर्वत सिंह ,हरिशंकर, मानसिंह, श्रीमति प्रज्ञा अधिकारी, श्रीमति रैना निनामा हितेष कुमार,जीवन लाल निनामा,कचरू लाल चरपोटा ,पारी प्रभारी कारू लाल मेघवाल ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।