एसपीएसयू में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह जोश, उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया

( 744 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Aug, 25 08:08

एसपीएसयू में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह जोश, उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया

 

सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय (एसपीएसयू), उदयपुर ने 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े जोश, उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया। विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) पृथ्वी यादव द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने और उसके बाद राष्ट्रगान के साथ ही परिसर स्वतंत्रता की भावना से गूंज उठा।


अपने संबोधन में प्रो. यादव ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और एसपीएसयू की शोध, अकादमिक और खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति तथा नवाचारी शिक्षण–अधिगम विश्वविद्यालय के रूप में उसकी पहचान को गर्वपूर्वक रेखांकित किया। उन्होंने छात्रों को सकारात्मक बने रहने, व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक विकास के लिए प्रयासरत रहने और विश्वविद्यालय तथा राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने युवाशक्ति को रचनात्मकता का दोहन अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने और एकाग्रता एवं उत्कृष्टता के साथ नेतृत्व करने के लिए प्रेरित किया।


माननीय कुलपति की पहल पर विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। 30 से अधिक छात्रों को आईआईएससी, आईएसएम आईआईटी, एवं आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में सफलतापूर्वक इंटर्नशिप पूरी करने के लिए सराहा गया। दो छात्रों को जापान के चिबा यूनिवर्सिटी ऑफ कॉमर्स में इंटरनेशनल इमर्शन प्रोग्राम में एसपीएसयू का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित किया गया, जिससे अंत:-सांस्कृतिक शिक्षण और वैश्विक दृष्टिकोण को बढ़ावा मिला। स्पिक मैके के 10वें वैश्विक सम्मेलन में भाग लेने के लिए पांच छात्रों की सराहना की गई। छात्रों को ऐतिहासिक नाटक पद्मावत के प्रभावशाली मंच प्रदर्शन के लिए भी सम्मानित किया गया।

एनएसएस और एनसीसी सेल द्वारा ‘हर घर तिरंगा’और एंटी-रैगिंग अभियान पर पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। एसपीएसयू छात्रों द्वारा बनाई गई रचनात्मक कलाकृतियों ने उनकी देशभक्ति, सामाजिक जागरूकता और भविष्य की आकांक्षाओं को दर्शाया। एंटी-रैगिंग सप्ताह के अंतर्गत सुरक्षित, समावेशी और सम्मानजनक कैंपस वातावरण को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों पर भी जोर दिया गया। स्पॉटलाइट क्लब द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने ‘विविधता में एकता’ के संदेश को जीवंत कर दिया। कार्यक्रम का समापन जिम्मेदार नागरिक बनाने और राष्ट्र के विकास में योगदान देने के अपने संकल्प के साथ हुआ। समारोह का सफल संचालन प्रॉक्टर प्रो. सदानंद प्रुस्ती, डिप्टी- डीन छात्र कल्याण लेफ्टिनेंट (डॉ.) डी.एस. चौहान और समन्वयक छात्र कल्याण डॉ. अर्चना गजभिये ने किया। प्रो वाइस चांसलर, कैंपस डायरेक्टर, रजिस्ट्रार, डीन, डिप्टी डीन, फैकल्टी, छात्र और एसपीएसयू परिवार के सभी सदस्यों की सहभागिता ने इस अवसर को यादगार बना दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.