जैसलमेर जिले में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस,

( 280 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Aug, 25 02:08

जिलास्तरीय समारोह शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में होगा, जिला कलक्टर प्रताप सिंह करेंगे ध्वजारोहण

 

जैसलमेर  स्वाधीनता दिवस समारोह-2025 जैसलमेर जिले भर में शुक्रवार, 15 अगस्त को हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। जिलास्तरीय मुख्य समारोह शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में प्रातः 9.05 बजे से आयोजित होगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर प्रताप सिंह राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

निर्धारित कार्यक्रमानुसार स्वतंत्रता दिवस के दौरान मुख्य अतिथि जिला कलक्टर इसके पश्चात परेड निरीक्षण करेंगे एवं मार्च पास्ट बैंड धुन की सलामी लेंगे। इसके तत्पश्चात महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम करेंगे। साथ ही समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया जायेगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें एवं राष्ट्रगान केे साथ समारोह सम्पन्न होगा।

इस दौरान जिला प्रशासन बनाम नगरपरिषद जैसलमेर के मध्य सायः 4ः30 बजे से 7ः00 बजे तक (12-12 ऑवर एक क्रिकेट मैंच) मैत्री मैंच का आयोजन रखा गया है।

जिला कलेक्टर कलक्ट्रेट कार्यालय में करेंगे ध्वजारोहण

स्वाधीनता दिवस समारोह 2025 (15 अगस्त) आज शुक्रवार को जिला कलक्टर प्रताप सिंह प्रातः 8ः.15 बजे अपने निवास स्थान पर एवं इसके तत्पश्चात् प्रातः 8.30 बजे कलक्टेªट कार्यालय भवन पर ध्वजारोहण करेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम ने बताया कि समस्त कलक्ट्रेट परिसर के अधीनस्थ कार्यरत अधिकारी मय समस्त स्टाफ इस मौके पर ध्वजारोहण के लिए निर्धारित समय से पन्द्रह मिनट पूर्व उपस्थित होकर कार्यक्रम में सम्मिलित होना सुनिश्चित करेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.