एक शाम शहीदों के नाम आयोजित

( 1207 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Aug, 25 02:08

एक शाम शहीदों के नाम आयोजित

उदयपुर, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सुरों की मंडली उदयपुर वरिष्ठ समूह द्वारा अशोका पैलेस के मधुश्री ऑडिटोरियम में “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि इस अवसर पर 25 देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी गईं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईएएस प्रियव्रत पंड्या उपस्थित रहे, जबकि द टाइम्स ऑफ इंडिया के वरिष्ठ पत्रकार क्लॉड डिसोजा और एंकर शिवानी शिरीन विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

प्रमुख प्रस्तुतियों में प्रियव्रत पंड्या का छोड़ो कल की बातें, मुकेश माधवानी का संदेशे आते हैं, क्लॉड डिसोजा का ओ देश मेरे, शिवानी शिरीन का मेरे अमर शहीदों, क्वीना मेरी का जिंदगी की ना टूटे लड़ी, विमल शर्मा का कर चले हम फिदा सहित एच. काजी, हेमा जोशी, अंबालाल साहू, नूतन वेदी, रमेश दतवानी, सी.पी. जैन, सचिन मेघानी, वर्षा मेहता, संदीप बंसल, राजकुमार बापना, अशोक कुमार जोशी, मनोहर लाल मुखिया, एल.के. जैन, नारायण सालवी, प्रहलाद बालचंदानी, अशोक परियानी, एस.के. मेहता और ओमप्रकाश गौड़ की देशभक्ति प्रस्तुतियां शामिल रहीं।

देशभक्ति परिधान प्रतियोगिता में नूतन वेदी ने प्रथम, विमल शर्मा ने द्वितीय और सचिन मेघानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम की सफलता में क्वीना मेरी, प्रो. विमल शर्मा, हेमा जोशी, एच. काजी, अंबालाल साहू सहित कार्यकारिणी के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.