उदयपुर, नारायण सेवा संस्थान के आवासीय विद्यालय एवं नारायण चिल्ड्रन एकेडमी द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के क्रम में बाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें बाल भजन गायिका अहाना परिहार ने भजनों की समधुर प्रस्तुति एवं स्लाइड शो के माध्यम से श्रीकृष्ण के जन्म एवं जीवन आदर्शों को चित्र-कथा से जीवंत किया।
नारायण चिल्ड्रन एकेडमी की प्राचार्य अर्चना गोवलकर ने बताया कि बाल गायिका का मूक-बधिर,दिव्यांग एवं प्रज्ञाचक्षु बालकों ने स्वागत किया। उनकी माता इना परिहार ने भी बालकों को श्रीकृष्ण से जीवन प्रबंधन सीखने का आव्हान किया। इस अवसर आवासीय विद्यालय के प्रभारी थोयोफिल खराड़ी, लेखक-कवि महिम जैन भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि अहाना मध्यप्रदेश के पूर्व सूचना आयुक्त आत्मदीप की दोहिती है। उन्होंने बाद में संस्थापक कैलाश 'मानव' अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल व निदेशक वंदना अग्रवाल से भेंट कर आशीर्वाद लिया।