इनरव्हील क्लब उदयपुर दीवास ने मनाया 6 ठां स्थापना दिवस

( 2113 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 25 16:08

इनरव्हील क्लब उदयपुर दीवास ने मनाया 6 ठां स्थापना दिवस

उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर दीवास ने हर्ष और उत्साह के साथ अपना 6 ठां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व वल्लभनगर विधानसभा विधायक श्रीमती प्रीति शक्तावत और एनआईसीसी की डायरेक्टर डॉ. स्वीटी जी छाबड़ा उपस्थित रहीं।
दोनों विशिष्ट अतिथियों ने क्लब के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए और सदस्यों के कार्यों की सराहना की। प्रीति जी शक्तावत ने महिला सशक्तिकरण के महत्व पर जोर देते हुए, समाज में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। वहीं डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने इंटेलेक्चुअल हीलिंग पर जोर देते हुए, हीलिंग की विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी सभी उपस्थितजनों को दी।
फ़ाउंडर प्रेसिडेंट रेखा भाणावत ने क्लब की स्थापना, उद्देश्य और कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा क्लब को पर्यावरण संरक्षण के लिए इस साल पाँच हज़ार पौधे लगाने का संकल्प भी दिलाया।
पूर्व अध्यक्ष नयना जैन के दो वर्षों के कार्यकाल में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की एक झलक वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत की गई। नयना जैन के कार्यकाल में क्लब ने जो उपलब्धियाँ हासिल कीं, उन्हें देखकर  सभी ने उनकी सराहना की और उनके योगदान को यादगार बताया।
कार्यक्रम में नव-निर्वाचित अध्यक्ष समीक्षा खंडेलवाल, सचिव शशि मेहता, उपाध्यक्ष आशा श्रीमाली, कोषाध्यक्ष अंजना दुग्गड़, आई.एस.ओ. सुलेखा मोगरा,संपादक जयश्री जैन और पी.आर.ओ  शेफाली मेहता को पिन पहनाकर कार्यभार सौंपा गया। अध्यक्ष समीक्षा खंडेलवाल ने ब्लड डोनेशन की आवश्यकता पर बल देते हुए, क्लब द्वारा सदैव रक्तदान के लिए तत्पर रहने का संकल्प भी दोहराया।
क्लब में जुड़े नए सदस्यों को पिन पहनाकर उनका स्वागत किया गया। शशि मेहता ने सेक्रेटरी रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा वोट ऑफ थैंक्स आशा श्रीमाली ने दिया। क्लब परिवार ने कामना की कि आपसी एकता और सेवा भावना के साथ क्लब आगे भी इसी तरह समाजहित के कार्य करता रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.