भीलवाड़ा , स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देश भर में ‘हर घर तिरंगा अभियान जारी है और इसी क्रम में संगम ग्रुप के सदस्यों द्वारा इस अभियान के तहत देशप्रेम से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किया गया। हर घर तिरंगा' अभियान में विभिन्न सदस्यों ने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में अपने विचार रखे।
इस अवसर पर संगम ग्रुप चेयरमैन श्री रामपाल सोनी ने बताया कि हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की भावना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के लिए संगम ग्रुप द्वारा अच्छी पहल की गई तथा सभी स्टाफ सदस्यों को घर पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया ।संगम इंडिया लिमिटेड की विभिन्न इकाइयों में भी स्वतंत्रता दिवस पर झण्डारोहण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।