स्वतंत्रता दिवस पर नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में मनाएं आज़ादी का जश्‍न

( 6820 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 25 15:08

उदयपुर : स्वतंत्रता दिवस पर नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में आज़ादी का जश्‍न मनाया जाएगा। तिरंगे को नमन कर शॉपिंग के मज़े के साथ परिवार के साथ अनमोल पल बिता सकेंगे। उत्सव को और खास बना रहा है एंड ऑफ सीज़न सेल। चुनिंदा ब्रांड्स पर फ्लैट 50% की छूट, सिर्फ 15, 16 और 17 अगस्त को। फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और लाइफस्टाइल की पसंदीदा चीजें आधी कीमत पर पाने का सुनहरा मौका मिलेगा ।
14 से 17 अगस्त तक हर शाम मॉल का बाहरी हिस्सा तिरंगे की रोशनी से जगमगाएगा। मॉल के भीतर देशभक्ति से सजी सजावट, परिवार के लिए मनोरंजक गतिविधियां और ऐसे खास पल होंगे जो स्वतंत्रता के जज़्बे को जीवंत करेंगे। चाहे आप वार्डरोब अपग्रेड करना चाहें, बेहतरीन ऑफर्स की तलाश में हों या बस त्योहार की रौनक का आनंद लेना चाहें — यहां हर पल यादगार बनेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.