मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन

( 932 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 25 11:08

हर घर तिरंगा यात्रा देश भक्ति एवं सद्भावना की नीव- कुलगुरु प्रो. सुनीता मिश्रा

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में देशभक्ति और सामाजिक सद्भाव की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक भव्य हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस गौरवशाली आयोजन में विश्वविद्यालय की माननीय कुलगुरु प्रोफेसर सुनीता मिश्रा, कुलसचिव डॉ. वी. सी. गर्ग, वित्त नियंत्रक श्रीमती पूनम मेहता, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पी. एस. राजपूत सहित विभिन्न महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, समस्त अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकगण एवं विद्यार्थीगणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यात्रा का शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन से हुआ, जो कला महाविद्यालय और संविधान पार्क से होते हुए पुनः प्रशासनिक भवन पर समाप्त हुई। संपूर्ण मार्ग पर प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति से ओत-प्रोत नारे लगाते हुए अपनी राष्ट्रीय भावना का प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने “एक भारत – श्रेष्ठ भारत”, “विविधता में एकता”, और “हर घर तिरंगा ” जैसे महत्वपूर्ण संदेशों का भी प्रचार-प्रसार किया।

इस अवसर पर कुलगुरु प्रोफेसर सुनीता मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं है, अपितु यह हमारे राष्ट्र की एकता, साहस और बलिदान की अनमोल धरोहर है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं और समाज में व्याप्त कुरीतियों के विरुद्ध एक सशक्त जागरूकता अभियान चलाएं। रेड रिबन क्लब के संयोजक डॉ. पी. एस. राजपूत ने बताया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सरकार के आह्वान पर इस यात्रा का मुख्य लक्ष्य युवाओं में राष्ट्रीय चेतना को जागृत करना, एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना और समाज में देशहित की भावना के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में ऊर्जा का संचार करते हैं और उन्हें सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति सजग बनाते हैं, जो एक सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करता है।
कार्यक्रम में विशेष रूप से, विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित 108 फुट ऊँचा विशाल तिरंगा सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा, जिसके समक्ष एकत्रित होकर सभी प्रतिभागियों ने देश के प्रति अपनी अटूट निष्ठा व्यक्त की।
इस यात्रा में कला महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. मदन सिंह राठौर, प्रबंधन अध्ययन संकाय प्रो. मीरा माथुर, प्रो. हनुमान प्रसाद, प्रो. दिग्विजय भटनागर, डॉ. मीनाक्षी जैन, डॉ. नवीन नंदवाना, डॉ. आशीष सिसोदिया, डॉ. कुंजन आचार्य, डॉ. टीकम चंद ढाकल, डॉ. राजू सिंह डॉ. राजकुमारी अहीर, डॉ. डॉली मोगरा एवं विभिन्न विभागों के शिक्षक, शोधार्थी और भारी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे ।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.