स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में जिला कलक्टर करेंगी ध्वजारोहण

( 866 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 25 07:08

श्रीगंगानगर। स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2025) का जिला स्तरीय मुख्य समारोह डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में समारोहपूर्वक शुक्रवार सुबह आयोजित होगा।
  इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. मंजू मुख्य समारोह में प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण करेंगी। परेड निरीक्षण के पश्चात मार्च पास्ट की सलामी ली जायेगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन द्वारा महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया जायेगा। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन के पश्चात स्वतंत्रता सेनानियों/युद्ध में शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान किया जायेगा। उल्लेखनीय कार्य करने वाले एवं शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पारितोषिक वितरण के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां विद्यार्थियों और बच्चों द्वारा दी जायेंगी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.