जैसलमेर। हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज बुधवार को जैसलमेर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में भव्य तिरंगा यात्रा, रैली सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, ग्रामपंचायत प्रतिनिधियों, महिलाओं एवं पुरुष ग्रामीणजनों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। तिरंगा यात्रा व रैली ग्राम पंचायत मुख्यालयों से प्रारंभ होकर गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए संबंधित विद्यालयों तक निकाली गई।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत 2 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रतिदिन विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें तिरंगा रैली, रंगोली प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान, जनजागरूकता कार्यक्रम सहित अन्य गतिविधिया आयोजित की जा रही है। साथ ही, हर घर तिरंगा कार्यक्रम जिले की समस्त ग्राम पंचायतों व जिला मुख्यालय पर हर्षाेल्लास एवं जनसहभागिता के साथ मनाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे 15 अगस्त को अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराकर राष्ट्र प्रेम का परिचय दें।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत राजकीय विद्यालयों में निकाली गई तिरंगा रैली
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पावनासर, फतेहगढ़ तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगड़, फतेहगढ़ में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालयों में बालक-बालिकाओं, जनप्रतिनिधियों एवं एसडीएमसी सदस्यों की उपस्थिति में देशभक्ति का वातावरण बना रहा। विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन कर जन-जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया, जिससे हर घर तिरंगा अभियान को प्रभावी रूप मिला।
विद्यार्थियों ने देशभक्ति नारों के साथ आजादी के महत्व को जन-जन तक पहुंचाते हुए देश प्रेम की भावना को मूर्त रूप प्रदान किया। यह कार्यक्रम मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन एवं प्रबोधन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों, अभिभावकों व ग्रामीणजन की भी सक्रिय सहभागिता रही।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत पंचायत समिति सम क्षेत्र में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पंचायत समिति सम की सभी ग्राम पंचायतों में उत्साहपूर्वक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायतों द्वारा तिरंगा रैली का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं पंचायत स्तर के अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे ग्राम पंचायत शाहगढ़ में ग्रामीणों ने अभियान में उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई, सभी घरों पर तिरंगा फहराया गया तथा ग्रामीणों ने तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर harghartiranga.com वेबसाइट पर अपलोड की।
यह आयोजन देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता एवं जन सहभागिता की मिसाल रहा। सम क्षेत्र में अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायतों के सरपंच