स्वतंत्रता दिवस पर पंच अभिव्यक्ति का अयोजन

( 3192 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 25 02:08

‘स्वतंत्र अभिव्यक्ति मेवाड़ की जीवंत परम्परा और विरासत’- डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

स्वतंत्रता दिवस पर पंच अभिव्यक्ति का अयोजन

उदयपुर, महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की ओर से आयोजित पंच अभिव्यक्ति में कला और कलाकारों का संगम दिखाई दिया। यह मेवाड़ की स्वतंत्र कलात्मक अभिव्यक्तियों का आयोजन है।

फाउण्डेशन द्वारा सिटी पैलेस म्युजियम उदयपुर में 12 और 13 अगस्त को स्वतंत्र रुप से लाइव पेंटिंग का आयोजन रखा गया, जिसमें 5 खास कलाकारों द्वारा उनकी चित्रकला शैलियों को एक साथ उतारने के लिये एकत्र किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस अभिव्यक्ति को दिनांक 14 से 17 अगस्त तक सिटी पैलेस म्युजियम में प्रदर्शित किया जाएगा ताकि देश-विदेश से आने वाले कला प्रेमी और प्रशंसक कला को देख सके।

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने इसे मेवाड़ की स्वतंत्र कलात्मक अभिव्यक्ति का उत्सव बताया और कहा मैं इन पाँच अद्वितीय कलाकारों और उनकी चित्रकला की अलग-अलग शैलियों का समर्थन करता हूँ, जो हमारी जीवंत परम्पराओं को चित्रित करने स्वतंत्र रुप से एक साथ आए हैं। कलाकारों का यह प्रयास मेवाड़ की स्वतंत्र भावना को प्रेरित करता है।

फाउण्डेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि रचनात्मक स्वतंत्रता के साथ हमारी परंपराओं को चित्रित करने के उद्देश्य से फाउण्डेशन की ओर से इन कलाकारों को एक मंच प्रदान किया गया, जिससे आने वाली पीढ़ियों में भी मेवाड़ की इस अनूठी भावना को जीवंत रखा जा सके। पंच अभिव्यक्ति के कलाकारों में चन्द्रिका परमार, रोहन ठाकर, अनुराग मेहता, निर्भय सोनी तथा राहुल माली ने इस अभिव्यक्ति को केनवास पर व्यक्त किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.