उदयपुर। श्री रामचरित मानस समिति व बीईग मानव सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 24 अगस्त को अशोका पैलेस के मधुश्री सभागार में आयोजित किये जाने वाले पुलिस-पत्रकार सम्मान समारोह के बैनर का आज जेएमबी सभागार में समाजसेवी मुकेश माधवानी,पं. सत्यनारायण चौबीसा,राकेश बजाज,धर्मेन्द्र बजाज ने लोकार्पण किया।
समिति संस्थापक पं. सत्यनारायण चौबीसा ने बताया कि समाजहित में अच्छे कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी व पत्रकारों का सम्मान किया जायेगा।