उदयपुर / जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ द्वारा कम्प्यूटर विज्ञान संकाय में विकास डांगी को एआई-संचालित साइबर सुरक्षा: साइबर खतरे की पहचान एवं प्रतिकूल हमलों से सुरक्षा हेतु मशीन लर्निंग आधारित दृष्टिकोण विषय पर शोध कार्य करने पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। यह शोध डिजिटल युग में सुरक्षा की बढ़ती चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करने वाला अत्यंत प्रासंगिक और अभिनव कार्य है, जो साइबर खतरों की पहचान एवं सुरक्षा हेतु मशीन लर्निंग का उपयोग कर बचाव का नया तरीका प्रस्तुत करता है। डॉ. विकास डांगी ने अपना शोध कार्य डॉ. भारत सुखवाल के निर्देशन में किया।