श्रीगंगानगर। स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2025) से दो दिन पहले गंगानगर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। सड़कों पर हाथों में तिरंगा झंडा थामे आमजन और उनकी अगुवाई करते हुए श्री यादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष श्री प्रहलाद राय टाक, गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी, जिला कलक्टर डॉ. मंजू। मौका था बुधवार को जिला प्रशासन के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा रैली का।
सुबह सुखाड़िया सर्किल पर तिरंगा रैली को अतिथियों ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली यहां से रवाना होकर भाटिया पेट्रोल पंप, बीरबल चौक, मटका चौक, भगत सिंह चौक से होते हुए महाराजा गंगासिंह चौक पहुंची। इस दौरान रास्ते भर में जगह-जगह तिरंगा रैली का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
हाथों में तिरंगा झंडा थामे श्री यादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष श्री प्रहलाद राय टाक, गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी, जिला कलक्टर डॉ. मंजू सबसे आगे चल रहे थे। उनके नेतृत्व में विद्यार्थियों, स्काउट गाइड सहित आमजन ने तिरंगा झंडा व नशामुक्ति जागरूकता के संदेशयुक्त तख्तियां थामे और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए देशभक्ति गानों की धुनों पर उत्साहपूर्वक तिरंगा रैली में भाग लिया। गंगासिंह चौक पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ। यहां विधायक श्री बिहाणी ने आमजन से प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का उपयोग नहीं करने और गंगानगर को प्रदूषण मुक्त, साफ-सुथरा बनाने में सहयोग का आह्वान किया गया। श्री विक्रम ज्याणी ने नशामुक्ति की शपथ दिलाई।
इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती कविता, एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, एएसपी श्री रघुवीर शर्मा, प्रशिक्षु आईएएस अदिति यादव, जिला परिषद एसीईओ श्री हरिराम चौहान, श्री अशोक असीजा, श्री रविन्द्र यादव, डॉ. दीपक मोंगा, श्री गिरजेशकान्त शर्मा, श्री विजय शर्मा, श्री हरीश मित्तल, श्री राकेश दुलार, श्री विजय कुमार, श्री राजेश हज़ारा, श्रीमती कविता सिहाग, श्रीमती प्रीति गर्ग, श्रीमती शर्मिला, श्री प्रदीप धेरड़, श्री लक्की दावड़ा, श्री निर्मल जैन सहित अन्य मौजूद रहे।