4.25 लाख करोड़ के एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग का लक्ष्य प्राप्त मुख्य सचिव ने विभागों को दिए ठोस कार्ययोजना के निर्देश

( 1169 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Aug, 25 09:08

श्रीगंगानगर। मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट के अंतर्गत क्रियन्वित एमओयू  की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि 4.25 लाख करोड रूपये के एमओयू की ग्राउण्ड ब्रेकिंग का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है।
 एमओ यू के अनुसार निवेशकों के साथ नियमित समन्वय बनाए रखें और विविध स्तरों पर लंबित स्वीकृतियों का सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य कर प्राथमिकता से निष्पादन कर निवेश प्रस्तावों को शीघ्र धरातल पर उतारने में निवेशकों की सहायता करें ।साथ ही ऐसे विभाग जहां एमओयू की संख्या अधिक है, विभाग स्तर पर इनवेस्टर फेसिलिटेशन सेल का गठन किया जाए।
 ऐसे निवेशक जिनके पास परियोजना क्रियान्वयन हेतु भूमि उपलब्ध है तथा विविध स्तरों पर कोई अनुमोदन लंबित है, ऐसे प्रकरणों का संबंधित विभागों तथा निवेशकों के साथ समन्वय प्राथमिकता से निष्पादन के संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये गये। ऐसे एमओयू जहां निवेशक के पास भूमि उपलब्ध है एवं परियोजना के स्तर पर सभी आवश्यक अनुमोदन प्राप्त कर लिये गये हैं, के ग्राउंड ब्रेकिंग हेतु निवेशकों को प्रोत्साहित किया जाए।
 सभी विभागों के सम्मिलित प्रयासों से अब तक 4.25 लाख करोड़ के एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग का लक्ष्य प्राप्ति की सराहना सराहना हुई। इस बात पर जोर किया गया कि राज्य में निवेश का माहौल सकारात्मक है, हमें और अधिक गति प्रदान करने की आवश्यकता है। निवेशकों के प्रदेश में आने से सरकार को रोजगार, शिक्षा, तकनीकी जैसे कई क्षेत्रों में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। जिससे राज्य में अधिक से अधिक निवेश होगा और राज्य विकास की नई ऊंचाई प्राप्त कर सकेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.