चिकित्सक व समाजसेवी डॉ देवी लाल प्रजापति का संपन्न हुआ नेत्रदान

( 7417 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Aug, 25 05:08

300 से अधिक ग्रामीणों ने सामने देखी नेत्रदान की प्रक्रिया,. पूरा जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित, अंत समय में भी कर गए नेत्रदान

 चिकित्सक व समाजसेवी डॉ देवी लाल प्रजापति का संपन्न हुआ नेत्रदान


ग्राम कालाकोट तहसील भानपुरा जिला मंदसौर निवासी डॉ देवी लाल जी प्रजापति अपने ग्राम के सबसे ज्यादा शिक्षित और समाज सेवा में अग्रणी व्यक्ति थे । उन्होंने गांव के बच्चों को निशुल्क अच्छी शिक्षा दी साथ ही गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए वह हमेशा तैयार रहते थे ।

उन्होंने हमेशा गरीब तबके के व्यक्तियों को लाभ पहुंचाया, सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वाले गरीब लोगों को वह हमेशा अपने पैसों से दूध, दवाइयां और जरूरत की चीज उपलब्ध कराते थे ।

आज सुबह भी जब वह नहाने के लिए बैठे तो अचानक हृदय गति रुक जाने से उनका आकस्मिक निधन हो गया, समाज सेवा के कार्यों से उन्हें हमेशा खुशी मिलती थी इसीलिए संस्था की ज्योति मित्र बृजेश खंडेलवाल को जैसे ही यह दुखद सूचना मिली उसने तुरंत उनके दोनों बेटे विमल और अरविंद कुमार प्रजापति से पिताजी के नेत्रदान के बारे में चर्चा की

दोनों बेटों ने नेत्रदान के लिए सहमति दे दी, इसके उपरांत रामगंज मंडी शहर संयोजक संजय बिजावत की सूचना पर  कोटा से डॉ कुलवंत गौड़ नेत्र संकलन वाहिनी ज्योति रथ को लेकर तुरंत कालाकोट पहुंच गए । नेत्रदान की प्रकिया में

दिनेश डपकरा,पंकज सोनी, मोनू माहेश्वरी, दीपक पाराशर,गोवर्धन गौड़ का सहयोग सराहनीय रहा ।

साथ ही संधारा निवासी पत्रकार कमल राठौर भी मौके पर उपस्थित थे,

ग्रामीण क्षेत्र और डॉ देवी लाल जी के अच्छे व्यवहार के कारण अंतिम संस्कार के समय 300 से अधिक लोग,परिवार में उनके पुत्र,भतीजे,बहु सभी मौके पर मौजूद थे, सभी ने नेत्रदान की प्रक्रिया को बहुत करीब से देखा और परिवार के सदस्यों को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.