जैसलमेर। नीति आयोग की केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी (राजस्थान) रोली सिंह एवं जिला कलक्टर प्रताप सिंह’ ने मंगलवार को जैसलमेर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र, अमरसागर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं, दवाओं की उपलब्धता, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन, टीकाकरण की स्थिति, साफ-सफाई, रिकॉर्ड संधारण एवं जननी सुरक्षा योजना जैसे बिंदुओं की विस्तार से जानकारी ली।
केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः इनकी सेवाओं में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला कलक्टर ने उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं। साथ ही, आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेंद्र पालीवाल, अन्य विभागीय अधिकारी सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपसी की स्मार्ट क्लास का किया अवलोकन
इस दौरान केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी (राजस्थान) रोली सिंह एवं जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपसी की स्मार्ट क्लास का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में संचालित स्मार्ट क्लास, डिजिटल लर्निंग संसाधनों, छात्रों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपलब्धता एवं पठन-पाठन की स्थिति की जानकारी ली।
केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी ने विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उनकी शिक्षा, सपनों एवं तकनीकी शिक्षा में रुचि के बारे में जाना। उन्होंने बच्चों को मेहनत और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
जिला कलक्टर ने विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिए कि स्मार्ट क्लास का अधिकतम उपयोग करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जाए, साथ ही डिजिटल कंटेंट को नियमित अपडेट किया जाए।