नीति आयोग की केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी एवं जिला कलक्टर ने किया तुलसी गौशाला का निरीक्षण  

( 778 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Aug, 25 05:08

 नीति आयोग की केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी एवं जिला कलक्टर ने किया तुलसी गौशाला का निरीक्षण  

जैसलमेर। नीति आयोग द्वारा चयनित आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत जैसलमेर प्रवास पर आईं नीति आयोग की केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी (राजस्थान) रोली सिंह  एवं जिला कलक्टर श्री प्रताप सिंह ने मंगलवार को जैसलमेर स्थित तुलसी गौशाला का निरीक्षण किया।
      निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने गौशाला में मौजूद गौवंश की संख्या, चारे-पानी की व्यवस्था, स्वच्छता, चिकित्सा सुविधा एवं आश्रय व्यवस्था सहित समग्र व्यवस्थाओं का जायजा लिया।  
      केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी ने व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि गौशालाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था, जैविक खेती एवं परंपरागत संस्कृति से जुड़ी हैं, अतः इनके संचालन में पारदर्शिता और सतत निगरानी आवश्यक है।  
       जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने मौके पर उपस्थित संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौशाला में नियमित पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएं, चारे की पर्याप्त व्यवस्था बनी रहे एवं साफ-सफाई में कोई कमी नहीं हो, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें।
       निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, पशुपालन विभाग संयुक्त निदेशक डॉ. उमेश कुमार, अन्य विभागीय अधिकारी सहित गोशाला के कार्मिक उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.