सप्त शक्ति कमान और सीबीआरआई रुड़की में समझौता

( 7017 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Aug, 25 02:08

सप्त शक्ति कमान और सीबीआरआई रुड़की में समझौता


जयपुर, सप्त शक्ति कमान ने केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) रुड़की के सहयोग से “आधुनिक निर्माण पद्धतियां एवं उभरती प्रौद्योगिकियां” विषय पर एक तकनीकी कार्यशाला आयोजित की। इस दौरान रक्षा अवसंरचना के लिए तृतीय पक्ष तकनीकी निरीक्षण (TPTI) हेतु एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।
सप्त शक्ति कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने गुणवत्तापूर्ण सैन्य बुनियादी ढांचे और आवास के महत्व पर जोर दिया और तृतीय पक्ष देखरेख के लाभों को रेखांकित किया। यह पहल बुनियादी ढांचे के विकास में गुणवत्ता, टिकाऊ और नवीन तकनीकों के उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए एक अंतःविषय सहयोग है।
समझौते के तहत सीबीआरआई, सप्त शक्ति कमान के तहत चल रही परियोजनाओं के लिए तकनीकी परामर्श और तृतीय पक्ष निरीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराएगा। इस अवसर पर “आपका सशक्तिकरण” शीर्षक से एक पुस्तिका भी जारी की गई।
एक दिवसीय कार्यशाला में सीबीआरआई के वैज्ञानिकों ने निर्माण में सर्वोत्तम प्रथाओं और नवीन, टिकाऊ तकनीकों पर चर्चा की तथा प्रतिभागियों के साथ संवाद सत्र भी आयोजित किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.