फैशन फैक्ट्री की "नो कंडीशन्स सेल", बड़े ब्रांडों पर मिलेगी 50% की छूट

( 9462 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Aug, 25 02:08

फैशन फैक्ट्री की "नो कंडीशन्स सेल", बड़े ब्रांडों पर मिलेगी 50% की छूट


मुंबई,  फ़ैशन के दीवानों के लिए खुशखबरी। रिलायंस रिटेल का फैशन फैक्ट्री ‘नो कंडीशन्स सेल’ लेकर आया है। फ़ैशन डिस्काउंट का यह मेगा इवेंट 14 से 17 अगस्त 2025 तक चलेगा। सभी बड़े ब्रांड्स पर 50% की भारी छूट मिलेगी। साथ ही ₹2,499 और उससे अधिक मूल्य के परिधानों की खरीद पर मुफ्त उपहार भी मिलेंगे।

लेवाइस, पेपे, पार्क एवेन्यू, रेमंड, कलरप्लस, पार्क्स, टर्टल, ट्विल्स, हूर, ली कूपर, इंडिबी, जॉन प्लेयर्स, नेटप्ले, पीटर इंग्लैंड, किलर, पाइन क्लब, सैडल एंड मैलेट जैसे कई ब्रांड इस मेगा सेल का हिस्सा है। क्लासिक फ़ॉर्मल से लेकर स्मार्ट कैजुअल या वीकेंड वियर तक फैशन प्रेमियों के लिए सभी तरह के प्रोडक्ट सेल में उपलब्ध रहेंगे।

फैशन फैक्ट्री ‘365-डे’ के 20% से 70% तक के मेगा डिस्काउंट की वजह से स्टाइल पसंद करने वालों और किफायती खरीदारों के बीच पहले से ही लोकप्रिय है। अब खरीदारों को नो कंडीशन्स सेल में बेहतरीन ब्रांड्स, बेजोड़ दामों पर खरीदने का मौका मिल रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.