उदयपुर। श्यामाप्रसाद मुखर्जी मण्डल की ओर से शहर में निकाली गयी तिरंगा यात्रा का आज लखारा चौक व्यापार संघ की ओर से लखारा चौक में फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया।
संघ की ओर से अध्यक्ष चेतन सोनी, संरक्षक ब्रजमोहन अग्रवाल,दिनेश गोठवाल, ओम जैन,मनोज सोनी,राकेश जैन,राजेश शर्मा,मनोहर भोरावत,राजेश खत्री,मुकेश वाधवानी,जगदीश सोनी ने तिरंगा यात्रा में शामिल मण्डल अध्यक्ष विजय आहूजा,पूर्व उप महापौर पारस सिेघवी, किरण जैन, अर्चना शर्मा, चंचल अग्रवाल,ओमप्रकाश खोखावत सहित अनेक कार्यकर्ताओं पर फूलों की वर्षा कर इसका भव्य स्वागत किया। यात्रा में बज देशभक्ति गीत कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे थे।