सेंट ग्रिगोरियस में एल्यूमिनी मीट व मिलेनियम बैच 2000 का भव्य आयोजन

( 2439 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Aug, 25 15:08

सेंट ग्रिगोरियस में एल्यूमिनी मीट व मिलेनियम बैच 2000 का भव्य आयोजन


उदयपुर। सेंट ग्रिगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ष 2000 के मिलेनियम बैच का पुनर्मिलन समारोह हर्षाेल्लास के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक तिलक एवं ऊपरणा स्वागत से हुई। विद्यालय गान और प्रार्थना के बाद स्वागत नृत्य, स्मृति चिह्न, पिन एवं विद्यालय पत्रिका प्रदान कर पूर्व छात्रों का सम्मान किया गया, जो समारोह के मुख्य आकर्षण रहे।
वीडियो प्रस्तुति और ‘ओपन फोरम’ में एलुमनाइ ने अपने अनुभव साझा किए और अल्मा मेटर के प्रति आभार व्यक्त किया। विद्यालय के प्रबंधक रेह्व. फादर वर्गीस थॉमस, प्रबंधन समिति के पदाधिकारी उपाध्यक्ष थॉमस अब्राहम , प्रबंधन समिति के सदस्य गण, प्राचार्या शुभा जोस एवं उपप्राचार्य अनिल गोस्वामी की गरिमामयी उपस्थिति में ‘रिमिनिसेंस इन रिदम्स’ प्रस्तुति, सिल्वर जुबिली गेम्स, वृक्षारोपण तथा ‘ए नॉस्टैल्जिक ट्रेल’ स्कूल टूर आयोजित हुए।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक फोटो सत्र और मध्यान्ह भोजन के साथ हुआ। सभी पूर्व छात्र पुनर्मिलन कार्यक्रम के अंत में पुनः मिलने का वादा करते हुए, इन हसीन यादों को संजोते हुए स्कूल से विदा हुए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.