जैसलमेर। स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में "हर घर तिरंगा अभियान" के तहत मंगलवार को जैसलमेर के ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवर परिसर में भव्य स्वच्छता अभियान (श्रमदान कार्यक्रम) का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन, नगर परिषद एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं आमजन ने सक्रिय भागीदारी निभाई। स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के साथ-साथ जनसामान्य में स्वच्छता एवं देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना रहा।
इस अवसर पर जिला कलक्टर प्रताप सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रश्मि रानी, नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह सोढा, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क प्रवीण प्रकाश चौहान सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण, कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों ने श्रमदान कर गड़ीसर सरोवर परिसर की सफाई की।
जिला कलक्टर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाते हैं, बल्कि आमजन को अपने शहर, धरोहरों और देश के प्रति जिम्मेदारी निभाने का अवसर भी प्रदान करते हैं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने आम नागरिकों से अपील की कि वे “हर घर तिरंगा” अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और राष्ट्रीय पर्व को गौरवमयी तरीके से मनाएं।
कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने आमजन को स्वच्छता बनाए रखने व हर घर तिरंगा फहराने का संकल्प दिलाया।