नई दिल्ली/जयपुर । संगीत के क्षेत्र में पिछले 50 वर्षों से काम कर रही प्रसिद्ध संस्था सुर संगम, द्वारा आगामी एक और दो अक्टूबर को जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में आयोजित किए जा रहें 36 वें वार्षिक राष्ट्रीय युवा संगीत समारोह के लिए संस्था के चेयरमेन के सी मालू ने केन्द्रीय संस्कृति और पर्यटन मन्त्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से सोमवार को नई दिल्ली स्थित संसद भवन में भेंट की और उन्हें समारोह के उद्घाटन समारोह के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया ।
संस्था अध्यक्ष के सी मालू ने केन्द्रीय संस्कृति और पर्यटन मन्त्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को बताया कि पिछले पाँच दशकों से आयोजित किए जा रहें इस समारोह में देश के विभिन्न भागों से आने वाले युवा अपनी प्रतिभा और हुनर का प्रदर्शन करते है। इस वर्ष भी देश भर से चयनित 50 युवा समारोह में भाग लेंगे ।
मालू ने बताया कि सुर संगम के पिछले राष्ट्रीय युवा संगीत समारोहों में सुर कोकिला एवं सम्राज्ञी लता मंगेशकर सहित देश की जानी मानी हस्तियां भाग ले चुकी है।
केन्द्रीय संस्कृति और पर्यटन मन्त्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भारतीय संगीत के प्रौत्साहन के लिए सुर संगम, संस्था द्वारा किए जा रहें अथक प्रयासों और संगीत,कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में वीणा म्यूजिक के संस्थापक अध्यक्ष के सी मालू के योगदान की सराहना की ।