एक मेसेज ने कोटा के शराब ठेकेदारों की नींद उड़ाई

( 1251 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Aug, 25 03:08

के डी अब्बासी 

एक मेसेज ने कोटा के शराब ठेकेदारों की नींद उड़ाई

कोटा,अगस्त। कोटा शहर  के शराब ठेकदारों की महज उदयपुर से आए एक मेसेज ने नींद उड़ा दी है। नींद उड़ाने वाला मेसेज कोटा के शराब ठेकेदारों के मोबाईल से एक दूसरे शराब के ठेकेदारों के पास वायरल हो रहा है। मेसेज इसलिए खतरनाक माना जा रहा है क्योंकि इन दिनों कोटा में शराब के ठेकेदारों के बीच कंपीटीशन के चलते शराब के दामों में भारी गिरावट और शहर पुलिस की नई कप्तान कोटा सिटी एसपी तेजस्वनी गौत्तम की सख्ती के चलते शराब की बिक्री में भारी गिरावट होने से पहले ही शराब ठेकेदार परेशान नजर आ रहे है और उस पर यह मैसेज 

जिसमें राखी के त्योहार पर माननीय कमिश्नर साहब के द्वारा जनरल डगलस की तरह ऑर्डर निकल गए हैं इनका मुख्य कार्य ठेकेदारों को बर्बाद करना है प्रत्येक कैसे का जुर्माना 250000 होगा और प्रत्येक दुकान पर दो-दो कैसे बनाए जाएंगे यह लिखा है। इस मेसेज ने तो कोटा के शराब ठेकेदारों की रात की नींद को उड़ा कर रख दी है।  इस मेसेज में यह बताया गया है कि जो भी शराब के ठेकेदार प्रिंट रेट से ज्यादा और कम दर पर शराब की बिक्री करेगा उस पर यह कार्यवाही होनी होती है लेकिन इस मेसेज को लेकर शराब के ठेकदारों  के बीच यह चर्चा है कि  कोटा शहर के सभी शराब ठेकेदारों पर यह कार्यवाही होनी है। यह भी चर्चा है कि इस कार्यवाही के लिए आबकारी अधिकारी शराब की दुकानों पर जाय बिना ही यह कारवाही करेंगे और सभी शराब ठेकेदारों को पांच लाख का जुर्माना भरना पड़ेगा। यह मैसेज हमारे संवाददाता के पास भी किसी  शराब के ठेके दार ने भेजा है। प्राप्त खबरों के अनुसार कोटा के शराब ठेकेदारों को इस बात का भय सता रहा है कि एक तो शराब के धंधे मंदे ऊपर से इस तरह जुर्माने के रूप में पांच लाख रुपया देना पड़ेगा तो शराब का धंधा कैसे कर पाएंगे। इस मेसेज की सच्चाई को जानने के लिए कोटा आबकारी विभाग के अफसर डीईओ भंवर सिंह से बात की तो उन्होंने इस बात से साफ इंकार किया कि इस तरह का कोई भी मेसेज जारी नहीं हुआ है। उन्होंने यह बात जरूर बताई कि जो भी शराब का ठेकदार आबकारी नियमों का उल्लंघन करेगा तो उस के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.