कृषि कार्यानुभव के लिए आर.सी.ए. के विद्यार्थी  कृषि विज्ञान केन्द्रों के लिये रवाना

( 1150 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Aug, 25 03:08

कृषि कार्यानुभव के लिए आर.सी.ए. के विद्यार्थी  कृषि विज्ञान केन्द्रों के लिये रवाना

उदयपुर राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर के बी.एस.सी. (कृषि) चतुर्थ वर्ष के 101 विद्यार्थियों को  कृषि  कार्यानुभव कार्यक्रम हेतु महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के माननीय कुलगुरू डाॅं0 अजीत कुमार कर्नाटक ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये स्वदेशी तकनीकी ज्ञान का अनुभव कृषक समुदाय से प्राप्त करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही  उन्होंने   हरी झण्डी बताकर बसों को कृषि विज्ञान केन्द्रों के लिये रवाना किया ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं संकाय अध्यक्ष डाॅं0 मनोज कुमार महला ने विद्यार्थियों को अनुशासित रहते हुऐ कृषक परिवारों के साथ कृषि के बारे में व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करने की सलाह दी । उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों के लिए कृषक परिवारों के साथ रहकर उनके द्वारा अपनाई जा रही समन्वित कृषि तकनीकी, विभिन्न फसलों की पारम्परिक एवं उन्नत खेती तथा पशुपालन तकनीक के बारे में सीखने का सुअवसर है ।
कार्यक्रम के दौरान डाॅं0 आर.एल. सोनी, निदेशक प्रसार शिक्षा, डाॅं0 लोकेश गुप्ता, अधिष्ठाता, डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय ने विद्यार्थियों को ग्रामीण कृषी कार्यानुभव के साथ ही नवीनतम् प्रौद्योगिकी के बारे में जानकारी दी ।

इस कार्यक्रम के समन्वयक प्रो0 एस.एस. सिसोदिया, विभागाध्यक्ष, प्रसार शिक्षा विभाग ने अतिथियों का स्वागत करते हुए रावे कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस सत्र में 09सप्ताह के लिये 34 छात्राऐं एवं 67 छात्र हैं जो कि राजस्थान के चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमन्द एवं वल्लभनगर कृषि विज्ञान केन्द्रोंपर भेजे जा रहे हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.