बांसवाड़ा ।घाटोल ब्लॉक में नामांकन दाखिले में द्वितीय स्थान लाने वाले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरथून नोडल में संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में राष्ट्र प्रथम फिर हम की भावना की अलख जगाते हुए
हर घर तिरंगा के तहत् 2139 विद्यार्थियो की विशाल रैली ,रंगोली,पोस्टर बैनर निर्माण, सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही।
*राष्ट्र प्रथम फिर हम की भावना की अलख जगाई*
संस्था प्रधान अरुण व्यास ने बताया कि संविधान प्रदत्त फ्लैग कोड ऑफ इंडिया के अनुसार सही ढंग से तिरंगा फहराने का आव्हान करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी ओर पहचान है इसमें
वॉलंटियर के रूप में स्कूली बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका है जिसमें वे देशभक्ति के प्रतीक बन कर प्रत्येक घर, स्कूल और समुदाय को तिरंगा फहराने और एकता की भावना को मनाने के लिए प्रेरित करेंगे और राष्ट्र प्रथम फिर हम की भावना की अलख जगावे।
*स्कूली बच्चे ही वॉलंटियर इस अभियान की आत्मा हैं*
पारी प्रभारी कारू लाल मेघवाल व्याख्याता जीव विज्ञान विभाग ने कहा कि वॉलंटियर इस अभियान की आत्मा हैं।
*वॉलंटियर की जिम्मेदारियाँ*
इस अवसर पर अमरथुन नोडल के विभिन्न स्कूली बच्चों की रैली राउमावि अमरथुन स्कूल में समारोह मे बदल गई।
*2 अगस्त 2025 से प्रारम्भ राष्ट्र प्रथम- फिर हम कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को हर घर तिरंगा*
जिसमें प्रभारी बदन लाल डामोर ने कहा कि 2 अगस्त 2025 से प्रारम्भ राष्ट्र प्रथम- फिर हम कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को वॉलंटियर बना कर हर घर तिरंगा को जनता में फ्लैग कोड ऑफ इंडिया के अनुसार सही ढंग से तिरंगा फहराने में सहायता करना , सेल्फी क्लिक कर अपलोड करना, तिरंगे की कहानियाँ सुनाना, निकटतम डाकघर से झंडे थोक में खरीदकर अपने आस-पड़ोस में वितरित करना,संस्कृति मंत्रालय से आधिकारिक प्रमाणपत्र प्राप्त करना,सौंपे जाएंगे और अधिकतम फोटो अपलोड करने वाले शीर्ष वॉलंटियर्स को राज्य और राष्ट्रीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर समारोह में अनूप मेहता ने पंजीकरण कैसे करें और हर घर तिरंगा पोर्टल पर वॉलंटियर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की आधुनिक तकनीक सिखाई।
इस अवसर पर समारोह को भेरू लाल डोडियार,दिलीप कुमार मीणा,प्रभुलाल खराड़ी, जीवन लाल निनामा, श्रीमति प्रज्ञा अधिकारी, श्रीमति रैना निनामा, कचरू लाल चरपोटा,कपिल वर्मा, पर्वत सिंह हरिशंकर , मानसिंह , श्रीमति देवली बाई, मयूर पड़ियार,मुकेश पटेल सहित खुशपाल कटारा दयाशंकर चरपोटा ने संबोधित किया ।
इस अवसर पर समारोह में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए श्री दिलीप कुमार मीणा को साफ़ा बांध, उपर्णा ओढ़ाकर,श्रीफल भेंट कर शाल ओढ़ा कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संचालन खुशपाल कटारा ने किया ओर आभार प्रदर्शन कपिल वर्मा ने ज्ञापित किया।
अन्त में सभी ने राष्ट्र गान को गाकर सम्मान दिया ।