उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने टीटीएफ मुंबई 2025 का उद्घाटन किया,

( 2168 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Aug, 25 16:08

राजस्थान के पर्यटन की संभावनाओं पर डाला प्रकाश 

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने टीटीएफ मुंबई 2025 का उद्घाटन किया,

मुंबई, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आज जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर (टीटीएफ) मुंबई का उद्घाटन किया, जिसमें राज्य की एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ती प्रतिष्ठा पर जोर दिया । इस अवसर पर पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव श्री राजेश यादव, आईएएस, और भारत के पर्यटन उद्योग के प्रमुख हितधारकों ने भाग लिया।

भारत की अग्रणी यात्रा व्यापार शो आयोजक, फेयरफेस्ट मीडिया लिमिटेड ने पिछले तीन दशकों से टीटीएफ, ओटीएम और बीएलटीएम - भारत के सबसे बड़े यात्रा व्यापार शो नेटवर्क में राजस्थान पर्यटन की निरंतर भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया। ये मंच, जो दुर्गा पूजा, दीवाली और सर्दियों की छुट्टियों के मौसम से पहले आयोजित किए जाते हैं, राजस्थान पर्यटन और इसके हितधारकों को भारतीय यात्रा और पर्यटन उद्योग के साथ जुड़ने और विपणन करने का अवसर प्रदान करते हैं।

2025-2026 के लिए आयोजनों का शेड्यूल इस प्रकार है:

•  टीटीएफ कोलकाता: 10-12 जुलाई 2025, बिस्वा बंगला मेला प्रांगण।

•  टीटीएफ अहमदाबाद: 31 जुलाई - 2 अगस्त 2025, महात्मा मंदिर कन्वेंशन एंड एक्जिबिशन सेंटर।

•  टीटीएफ मुंबई: 11-13 अगस्त 2025, जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर।

•  बीएलटीएम नई दिल्ली: 11-13 सितंबर 2025, यशोभूमि (आईआईसीसी), द्वारका।

उद्घाटन के दौरान, उपमुख्यमंत्री कुमारी ने राजस्थान सरकार की पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पहलुओं और अवसरों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राज्य में इको-टूरिज्म के लिए व्यापक संभावनाएं हैं, जिसमें 3 राष्ट्रीय उद्यान, 26 वन्यजीव अभयारण्य, 5 टाइगर रिजर्व और 36 संरक्षण रिजर्व शामिल हैं। सरकार की प्रमुख पहलों में पर्यटन बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी), कृषि-पर्यटन और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देना, और विरासत, जनजातीय क्षेत्रों और वेलनेस पर केंद्रित नए पर्यटन सर्किट का निर्माण शामिल है।

राजस्थान पर्यटन नीति 2025 निवेश को आकर्षित करने और राज्य को वैश्विक पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए होटल सब्सिडी जैसे प्रोत्साहन प्रदान करती है। हाल के विकास में पर्यटन परियोजनाओं के लिए 1,37,000 करोड़ रुपये की 1,600 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) शामिल हैं, जो बुनियादी ढांचे के विकास, रोजगार सृजन और विरासत संरक्षण को तेजी से बढ़ावा दे रहे हैं। यह नीति पर्यटन इकाइयों के लिए पंजीकरण को सरल बनाती है और दिसंबर 2025 में होने वाले राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव जैसे आयोजनों के माध्यम से घरेलू और विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करती है।

फेयरफेस्ट मीडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और सीईओ, संजीव अग्रवाल ने उल्लेख किया कि राजस्थान की भागीदारी इसके समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विविध पेशकशों के आधार पर भारत के अग्रणी पर्यटन स्थलों में से एक के रूप में इसकी स्थिति को और मजबूत करती है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.