द आर्ट झील स्टूडियों का हुआ शुभारंभ

( 3753 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Aug, 25 02:08

द आर्ट झील स्टूडियों का हुआ शुभारंभ

उदयपुर शहर में रचनात्मकता और फोटोग्राफी को नई दिशा देने के उद्देश्य से शौभागपुरा सौ फीट रोड़ स्थित ‘द आर्ट झील’ स्टूडियो का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत, भूपाल नोबल्स विवि की अधिष्ठाता प्रो. रेनू राठौड़, वरिष्ठ नागरिक संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सेठ, ने रिबन काटकर उद्घाटन किया।
कनिष्क कोठारी द्वारा स्थापित यह स्टूडियो केवल फोटोशूट की जगह ही नहीं, बल्कि रचनात्मकता, जुनून और सपनों को साकार करने का केंद्र होगा। यहां बच्चों के जन्म से लेकर जीवन के हर विशेष पल को कैमरे में कैद कर उन्हें यादगार बनाने की सुविधा उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि ‘द आर्ट झील’ जैसे केंद्र न केवल युवाओं को नई सोच देंगे बल्कि उन्हें स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित भी करेंगे। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी आज केवल शौक नहीं, बल्कि एक मजबूत करियर विकल्प बन चुकी है।
इस मौके पर सविता कोठारी, सीए कमलेश बोलिया, नितिन कोठारी, भूमिका बोलिया, राजदीप राकेश, दिनेश खटोदिया, विनोद बलचंदानी , शरद अग्रवाल, कृष्णकांत कुमावत सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कनिष्क कोठारी ने बताया कि यह स्टूडियो केवल तस्वीरों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यहां हर तस्वीर के साथ एक कहानी होगी, जो जीवनभर यादों में संजोई जा सकेगी।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.