TTF ट्रेवल एंड टूरिज़म फेयर 2025

( 4145 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Aug, 25 01:08

मुंबई में 11-13 अगस्त को आयोजित होगा TTF ट्रेवल एंड टूरिज़म फेयर*

TTF ट्रेवल एंड टूरिज़म फेयर 2025


मुंबई, 1TTF ट्रेवल एंड टूरिज़म फेयर, भारत के यात्रा उद्योग के लिए एक प्रमुख प्रदर्शनी, 11-13 अगस्त 2025 को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी 11 अगस्त को करेंगी। उपमुख्यमंत्री रविवार दोपहर 3.30 बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुंची जहाँ उन्हें और प्रमुख सचिव राजेश यादव को मुंबई में राजस्थान टूरिज्म की जॉइंट डायरेक्टर सीमा यादव ने रिसीव किया ।

*कार्यक्रम की मुख्य बातें:*

- *तिथि:* 11-13 अगस्त 2025
- *स्थान:* जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, मुंबई
- *उद्घाटन:* राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी 11 अगस्त को
- *पर्यटन विभाग का प्रतिनिधित्व:* प्रमुख सचिव राजेश यादव, अतिरिक्त निदेशक पवन जैन और संयुक्त निदेशक सीमा यादव करेंगे।

*कार्यक्रम के बारे में:*

TTF ट्रेवल एंड टूरिज़म फेयर एक वार्षिक प्रदर्शनी है जो उद्योग पेशेवरों, ट्रेवल एजेंटों, होटेलियर्स, पर्यटन बोर्डों और अन्य हितधारकों को यात्रा और पर्यटन क्षेत्र में नवीनतम रुझान, उत्पाद और सेवाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक साथ लाती है। इस कार्यक्रम में नेटवर्किंग के अवसर, उद्योग के नेताओं, प्रदर्शकों और समान विचारधारा वाले व्यक्तियों के साथ जुड़ने के अवसर मिलेंगे इसके अतिरिक्त नवीनतम यात्रा रुझान, डिजिटल नवाचारों और गंतव्य विपणन रणनीतियों पर अपडेट मिलेगी।
भारतीय बाजार के लिए अनुकूलित यात्रा पैकेजों की विस्तृत श्रृंखला का अन्वेषण भी किया जा सकेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.