जब बाजार जायेंगे, माल स्वदेशी लाएंगे - सतीश आचार्य

( 5507 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Aug, 25 16:08

स्वदेशी जागरण मंच ने जलाई विदेशी सामान की होली

जब बाजार जायेंगे, माल स्वदेशी लाएंगे - सतीश आचार्य

उदयपुर,  स्वदेशी, सुरक्षा, स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत शंखनाद कार्यक्रम में आर के सर्कल पर रविवार को विदेशी कंपनी भारत छोड़ो के उदघोष के साथ स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने विदेशी सामान की होली जलाई।

इस अवसर पर मंच के प्रांत समन्वयक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच समय समय पर समाज जागरण के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता है जिससे समाज में स्वदेशी सामान लेने का भाव बना रहे । इससे स्थानीय उत्पादकों को भी लाभ मिलता है ।

स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्र संयोजक सतीश आचार्य ने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष्य में जब अमेरिका भारतीय किसानों-मछुआरों आदि का रोजगार छिनने के लिए टैरिफ बढ़ा कर दबाव बनाना चाहता है तो भारत सरकार उनके आगे न झुक कर अपना विश्व पटल पर समर्थन प्राप्त कर रही है। अमेरिका के इस टैरिफ युद्ध में भारत के साथ रूस आदि देश दे रहे हैं। भारतीय कंपनी अमूल का सहकारी कोपरेटिव होकर भी विदेशी जमीन पर स्टोर खुलना भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था को बताता है ।

कार्यक्रम संयोजक रमेश पुरोहित ने बताया कि हमें देश की इस नई व्यवस्था में स्वदेशी को बढ़ावा देकर मजबूत करना चाहिए। विदेशी सामान खरीद कर हम अपने ही दुश्मन देश को लाभ पहुंचा रहे होते है। कार्यक्रम के अंत में सभी को स्वदेशी संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर जय सिंह शक्तावत, प्रमोद शर्मा, कमलेश टांक, शंकर रेबारी, जसवंत पुंडीर, प्रकाश डांगी, धीरज बोडा, अनिल मेहता, भेरुलाल तेली, हीरा लाल व्यास, के पी सिंह चुंडावत आदि उपस्थित रहे ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.