राजलक्ष्मी यूनिफार्म पर नये ब्रान्ड में मिलेगी मेडिकल,कारपोरेट जगत,होटल कीयूनिफार्म

( 4294 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Aug, 25 16:08

राजलक्ष्मी यूनिफार्म पर नये ब्रान्ड में मिलेगी मेडिकल,कारपोरेट जगत,होटल कीयूनिफार्म

उदयपुर। बापूबाजार स्थित राजलक्ष्मी यूनिफार्म पर अब स्कूली यूनिफार्म के साथ-साथ नये ब्रान्ड के रूप में मेडिकल, होटल एवं कोरपोरेट जगत की युनिफार्म भी उपलब्ध होगी।
विजय वाधवानी ने बताया कि नये ब्रान्ड की जानकारी देने वाले ब्रोशर का मेवाड़ राजघराने के श्रीजी हुजूर डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़़ ने विमोचन किया। नये ब्रान्ड में अब किसी को भी अन्यत्र स्थान पर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी। एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की यूनिफार्म उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर रजत वाधवानी भी मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.