पंचायत-निकाय चुनावों से पहले कांग्रेस की बड़ी रणनीति

( 1216 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Aug, 25 04:08

राजस्थान कांग्रेस की नई योजना:

पंचायत-निकाय चुनावों से पहले कांग्रेस की बड़ी रणनीति

राजस्थान में आगामी पंचायत और निकाय चुनावों से पहले प्रदेश कांग्रेस एक बड़ी रणनीति तैयार कर रही है, जिसका खुलासा अगस्त माह के अंत तक होने की संभावना है। पार्टी का मुख्य फोकस संगठन को और मज़बूत करना है, विशेष रूप से हाल ही में बने नए जिलों में।

सूत्रों के अनुसार, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी दस नए जिलों के लिए जिलाध्यक्ष नियुक्त करने की तैयारी में है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) द्वारा भेजे गए नामों पर इस माह के अंत तक अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।

15 जिलों में नए चेहरों को मिलेगी जिम्मेदारी
कांग्रेस ने निचले स्तर पर संगठनात्मक पदों की नियुक्ति लगभग पूरी कर ली है, लेकिन नए जिलों के साथ-साथ कई पुराने जिलों में भी अध्यक्ष बदलने की योजना है। इस प्रकार, कुल मिलाकर लगभग 15 जिलों में नए चेहरों को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

यह कदम पार्टी कैडर को नई ऊर्जा देने, जमीनी स्तर पर संपर्क मजबूत करने और आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.