पुराने शहर में यातायात वन वे करने हेतु पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक आयोजित

( 5211 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Aug, 25 14:08

पुराने शहर में यातायात वन वे करने हेतु पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक आयोजित


उदयपुर। ओल्ड सिटी वेलफेयर कमिटी , धर्मोत्सव समिति, दीपोत्सव समिति , पुजारी परिषद और समस्त पुराने शहर के व्यापारीगणों ने मिलकर शहर विधायक ताराचंद जैन और पुलिस अधीक्षक  योगेश गोयल से मिलकर पुराने शहर को बेहतर यातायात की सुविधा और वन-वे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से और आम जानता व देश-विदेश से आए पर्यटको को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए एक प्रयास किया गया। मीटिंग में ओल्ड सिटी वेलफेयर कमिटी से अक्षय सिंह राव, हेमंत  शर्मा, प्रदीप सेन, कैलाश सोनी, ऋतुराज मिश्रा, संदीप सोनी, व धर्मोत्सव समिति से दिनेश मकवाना, हेमेंद्र पुजारी, दीपोत्सव समिति-कीर्तिप्रकाश व्यास, मनोज जोशी, नरेंद्र जोशी,  भाजपा में वरिष्ठ जगदीश जी सुथार, व्यापार मंडल से ललित पिछोलिया, उमाशंकर सुखवाल ,विनोद कोठारी, चंदन सिंह, सोहन सिंह जी मौजूद रहे.।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.