उदयपुर से उठी सफलता की लहर-तेज़ इंडस्ट्रीज़ को मिला राजस्थान जीएल बेस्ट परफ़ॉर्मेंस अवॉर्ड”

( 4467 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Aug, 25 14:08

उदयपुर से उठी सफलता की लहर-तेज़ इंडस्ट्रीज़ को मिला राजस्थान जीएल बेस्ट परफ़ॉर्मेंस अवॉर्ड”



उदयपुर। जे एस डब्ल्यू स्टील के लिए उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों की अधिकृत वितरक तेज़ इंडस्ट्रीज़ को वर्ष 2024-25 के लिए राजस्थान में जीएल कैटेगरी का बेस्ट परफ़ॉर्मेंस अवॉर्ड प्रदान किया गया। यह सम्मान जेएसडब्ल्यू द्वारा इंदौर में आयोजित पार्टनर्स मीट में प्रदान किया गया।  
इस अवसर पर उपाध्यक्ष सेल्स संदीप खन्ना,जोनल सेल्स मेनेजर फिरोज खान, एरिया सेल्स मेनेजर सनी बकोलिया और पूरी जेएसडब्ल्यू टीम मौजूद रही।
तेज़ इंडस्ट्रीज़ के डायरेक्टर नरेन तेजवानी ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने ग्राहकों के विश्वास, टीम की मेहनत, जेएसडब्ल्यू टीम के सहयोग, और कंपनी के संस्थापक मनोहर तेजवानी के दूरदर्शी विज़न को दिया।
उन्होंने कहा  कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। यह अवॉर्ड हमारे ग्राहकों और पार्टनर्स के सहयोग के बिना संभव नहीं था। हम आगे भी गुणवत्ता और सेवा में उत्कृष्टता बनाए रखेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.