सीआई मुकेश मीणा ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाया अभियान , देसी पिस्टल सहित दो आरोपी गिरफ्तार

( 20897 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Aug, 25 02:08

के डी अब्बासी 

सीआई मुकेश मीणा ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाया अभियान , देसी पिस्टल सहित दो आरोपी गिरफ्तार

कोटा,अगस्त। कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना प्रभारी मुकेश कुमार मीणा ने कोटा सिटी एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ एक अभियान चलाया। इस अभियान में सीआई मुकेश कुमार मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए एक अवैध देशी पिस्टल मय जिन्दा कारतूस व एक अवैध देशी कट्टा मय जिन्दा कारतूस के बरामद कर  आरोपी भारत उर्फ बिट्टू व आरोपी गजेन्द्र उर्फ गज्जू को गिरफ्तार किया है।आरोपी भारत उर्फ बिट्टू के विरुद्ध पूर्व के दो प्रकरण हत्या के प्रयास तथा मारपीट के दर्ज है, तथा अभियुक्त गजेन्द्र उर्फ गज्जू

के विरुद्ध पूर्व के कुल आधा दर्जन प्रकरण हत्या, हत्या का प्रयास व मारपीट के दर्ज है। आरोपी गजेन्द्र उर्फ गज्जू वर्तमान में कोतवाली बारां से हत्या के प्रकरण में वांछित है। आरोपी ,भारत उर्फ बिट्टू व गजेन्द्र उर्फ गज्जू ,के के खिलाफ अलग अलग प्रकरण दर्ज

कर हथियार की खरीद फरोख्त के संबंध में अनुसंधान जारी है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.